राज्य में उद्योग लगाने के इच्छुक निवेशकों को सरकार ने राहत दी है। अब उद्योग स्थापित करने के लिए नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को आसान किया गया है। जिसमें स्व: प्रमाणन के आधार पर नक्शे की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इससे निवेशकों को नक्शा पास कराने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (सीडा) की बोर्ड बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
सचिव उद्योग व सीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुर्वे ने बताया कि सीडा के अधीन आने वाले क्षेत्रों में जिन निवेशकों ने उद्योग लगाने के लिए नक्शा सक्षम स्तर से जारी कराए हैं, उनमें निर्माण कार्य शुरू करने से पहले नक्शा स्वीकृत कराने की बाध्यता से राहत दी गई है। इसका फैसला सीडा की 18वीं बोर्ड बैठक में लिया गया है