जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि सल्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए उप निर्वाचन-2021 के मतदेय स्थलों में 1000 से अधिक मतदाता होने एवं कोविड-19 की गाईड लाईन के दृष्टिगत मतदेय स्थलों-भवनों के सहायक मतदेय स्थल बनाये जाने सम्बन्धी संशोधन प्रस्ताव आयोग के अनुमोदन हेतु भेजा गया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड द्वारा संशोधन प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रा0प्रा0वि0 सराईखेत, रा रा0प्रा0वि0 जोगीज्वाड़ मटखानी, रा0प्रा0वि0 झिमार, रा0प्रा0वि0 पैसिया, रा0प्रा0वि0 खुमाड़, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी ना0सिंह धरकोट, रा0ई0का0 सोली, स्वतंत्रता सेनानी जौहार सिंह बिष्ट, रा0इं0का0 भौनखाल (प0पा0), रा0प्रा0 वि0 जाख, रा0प्रा0वि0 पनुवाद्योखन, रा0ई0का0 भण्डारखोलातया (पू0पा0), रा0प्रा0वि0 नगरकोटिया, रा0प्रा0वि0 देघाट गोलना, रा0प्रा0वि0 चम्याड़ीगांजा, रा0प्रा0वि0 बसई, रा0प्रा0वि0 उदयपुर (पू0पा0) में एक-एक सहायक मतदेय स्थल बनाये गये है।
उन्होंने बताया कि सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन में अनुमोदन से पूर्व 136 मतदेय स्थल थे 15 सहायक मतदेय स्थलों के अनुमोदन के पश्चात् अब 151 मतदेय स्थल हो गये है।