कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल ने मंगलवार को बैरागी कैंप पहुंचकर तीनों वैष्णव अणि अखाड़ों के श्रीमहंतों से कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की

कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल ने मंगलवार को बैरागी कैंप पहुंचकर तीनों वैष्णव अणि अखाड़ों के श्रीमहंतों से कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अणि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि देशभर से आने वाले बैरागी संतों के जगतगुरु, द्वाराचार्य, महामंडलेश्वर और अन्य बड़े खालसों के संतों के लिए सुरक्षा मुहैया कराई जाए, जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना घटित ना हो। श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मेला प्रशासन के अधिकारी एसी कमरों में बैठकर संतों को मात्र आश्वासन दे रहे हैं। क्षेत्र में आकर वह किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं कर रहे हैं। जिससे बैरागी संतों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मेला प्रशासन के साथ होने वाली अखाड़ा परिषद की बैठक को स्थगित करने के निर्णय पर भी सवाल उठाए हैं। कहा कि कुंभ मेला किसी की जागीर नहीं है। बैठक सभी 13 अखाड़ों की सहमति के बाद ही आयोजित की जाती है। किसी भी अन्य के कहने मात्र से बैठक को स्थगित करना ठीक नहीं है। इस प्रकार से कुंभ मेला दिव्य और भव्य सफल नहीं हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *