होली खेलने के बाद हरिद्वार में गंगा में नहाते समय अलग-अलग जगह पर एक मरीन इंजीनियर और एक शिक्षक बह गया। गंगा में डूबने से शिक्षक की मौत हो गई, जबकि मरीन इंजीनियर का पता नहीं चल सका।
कनखल थाना क्षेत्र के हरि भारती संस्कृत विद्यालय में संस्कृत शिक्षक के पद पर तैनात रविरंजन (28) मूल रूप से बिहार के रोहताश के नासरीगंज के रहने वाले थे। सोमवार को होली खेलने के बाद रविरंजन अपने दोस्तों के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के ओम पुल घाट पर नहाने के लिए गए थे।
इस बीच अचानक रविरंजन का पैर फिसल गया और वह बह गए। उसके साथ मौजूद दोस्तों ने उन्हें बचाने कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलते ही जल पुलिस मौके पर पहुंची और बैराज के पास से रविरंजन को निकाला। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डीएम की अनुमति के बाद परिजन शव को अपने साथ बिना पोस्टमार्टम के ले गए थे।
इसके अलावा ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के लाल मंदिर निवासी सौरभ मरीन इंजीनियर हैं। बताया जाता है कि वह आजकल छुट्टी आए हुए थे। होली खेलने के बाद वह भी अपने दोस्तों के साथ प्रेमनगर घाट पर नहाने के लिए आए थे। पानी के तेज बहाव में सौरभ बह गए। सूचना मिलते ही पहुंची जल पुलिस ने घंटों सौरभ की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। सर्च अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि लापता सौरभ की तलाश की जा रही है।