वरुण धवन के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं. उन्होंने इस मौके पर एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वरुण की फिल्मों की अलग-अलग क्लिप्स का इस्तेमाल करते हुए एक बेहतरीन एडिटेड वीडियो तैयार की गई है. वरुण ने इस मौके पर अपने फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप सबका मुझमे विश्वास बनाए रखने के लिए थैंक्स. इसके अलावा उन्होंने वीडियो बनाने वाले शख्स स्टीवन रॉय थॉमस को भी धन्यवाद किया. वरुण अब अपनी फिल्म कुली नंबर 1 के चलते चर्चा में हैं.. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ही कर रहे हैं. इसको लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, लेकिन ये रिलीज कब होगी इसका आइडिया किसी को नहीं क्योंकि कोरोना के चलते फिल्म पोस्टपोन कर दी गई है. वरुण की फिल्म कुली नं 1 को मई को रिलीज होना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते ऐसा हो नहीं सका.