टिहरी, अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि के अवसर पर जिला सभागार नई टिहरी में ‘सुमन दिवस‘ मनाया जायेगा। अपर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा ने कहा कि जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रत्येक वर्ष 25 जुलाई को अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि को ‘सुमन दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है तथा उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर जिला कारागार, नई टिहरी में प्रातः 8.00 बजे अमर शहीद श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण/सलामी कार्यक्रम के साथ-साथ जनसामान्य के दर्शनार्थ एवं श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु अमर शहीद श्रीदेव सुमन की बेड़ियों का प्रदर्शन किया जाता है। इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों के माध्यम से प्रभात फेरी, मैराथन दौड़ एवं स्वच्छता कार्यक्रम आदि आयोजित किये जाते रहे हैं।
विगत वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण 25 जुलाई को ‘सुमन दिवस‘ के अवसर पर मात्र माल्यार्पण एवं जेल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वर्तमान में भी कोविड महामारी की संख्या में वृद्धि हो रही है। अपर जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षक, जिला कारागार, नई टिहरी को विगत वर्ष की भाँति 25 जुलाई को प्रातः 8.00 बजे ‘सुमन दिवस‘ के अवसर पर कोविड-19 महामारी के मानकों के दृष्टिगत अमर शहीद श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।