भारत सरकार ने PUBG बैन कर दिया है. इस बार 118 चीनी ऐप्स को बैन किया गया है. सरकार की तरफ़ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है की ये ऐप भारत के लिए ख़तरा हो सकते हैं.
118 ऐप्स में पबजी सहित कई पॉपुलर ऐप्स भी शामिल हैं. PUBG पर इससे पहले भी डेटा लोकलाइजेशन को लेकर सवाल उठ रहे थे.
PUBG Mobile Lite भी बैन कर दिया गया है. ये पबजी मोबाइल का लाइट वर्जन था.
इन सभी ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और आईओएस से बैन किया जा रहा है. यानी एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में ही ये ऐप्स नहीं काम करेंगे.