सेना के ट्रक में आग लगने से 5 जवान शहीद, आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

देहरादून: जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को भारतीय सेना के ट्रक में आग लगने से 5 जवानों की मौत हो गई वहीं एक जवान बुरी तरह से घायल है। जानकारी के अनुसार राजौरी सेक्टर में अज्ञात आतंकवादियों ने ग्रेनेड के संभावित उपयोग से सेना के ट्रक में आग लगाई थी|

आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट के प्रवक्ता तनवीर अहमद राथर ने इंटरनेट मीडिया पर एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली और कश्मीर में जी-20 बैठक को भी निशाना बनाने की धमकी दी है।

बता दें, मृतक पांचों सैनिक राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे।