रुड़की, आइआइटी रुड़की के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड पर देर रात कुछ युवकों ने अचानक डंडों व सरिये आदि से हमला कर दिया। जिसमें गार्ड के सिर पर गंभीर चोट आई है। हमले के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए हैं। आरोपित संस्थान के छात्र-छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कस रहे थे। गार्ड ने उनका विरोध किया था। जिसके बाद बाद में आकर आरोपितों ने गार्ड पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आइआइटी रुड़की के गेट पर नंबर पांच विकास नगर पर तैनात सुरक्षा गार्ड अरुण कुमार ने तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया कि वह शनिवार रात को अपनी ड्यूटी कर रहा था। रात करीब 10.40 पर तीन युवक स्कूटी पर आए। यह युवक आइआइटी की छात्राओं और छात्रों पर फब्तियां कस रहे थे। इस बात की शिकायत छात्र-छात्राओं ने उससे की। जिसके चलते उसने तीनों युवकों का विरोध करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ दिया। रात करीब सवा 12 बजे खंजरपुर की ओर से यह युवक फिर से वहां आए। युवकों के हाथों में सरिये व डंडे थे।