देहरादून, शादी जहां जीवन में साथ निभाने का अटूट बंधन हैं वहीं सात फेरे दुःख सुख में साथ रहने की रस्में होती हैं ताकि जीवन का सफर खुशहाली से कट सके। ग्राम पट्टी विधोली प्रेमनगर अंकित पंवार व राखी के विवाह समारोह में पहुचे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने दूल्हा दुल्हन को शगुन में तुलसी का पौधा उपहार में देकर सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं शादी जीवन के हर पल साथ निभाने का अटूट बंधन हैं जहां सात फेरे इस बंधन को विश्वास की डोर से विश्वशनीय बनाती हैं वही जीवन का सफर खुशियों से महकते हुए कटता है शादी जीवन का वह पल होता हैं जिसकी यादें जीवन भर आती रहती हैं ऐसे यादगार पलो को फोटो में कैद करने के साथ इस धरा को मित्र व दोस्त रूप में एक पौधा लगाना चाहिए ताकि ये पौधा पेड़ बनकर पक्षियों के लिए आश्रम व जानवरों, राहगीरों के लिए छाव दे सके। शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे युगल जोड़े से डॉ सोनी ने अपील की, शादी के इस दिन को यादगार बनाते हुए एक पौधा अवश्य लगाएं ताकि पर्यावरणीय संतुलन बन सके। दुल्हा अंकित पंवार ने कहा शादी का पल जीवन में खुशियां लेकर आता हैं वही दुल्हन राखी कहती हैं सात फेरों की रस्म जीवन का अटूट विश्वास है जो जीवन के सफर का एहसास ही नही होने देती है। विवाह समारोह में गीता देवी, गजेंद्र सिंह पंवार, श्याम सिंह पंवार, जगदीश सिंह, बिजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, जीत सिंह, मुकेश सिंह, खुशहाल सिंह आदि थे।