हरिद्वर, ज्वालापुर विधानसभा के हृदय नगर में तीन सड़क का विधायक रवि बहादुर ने स्थानीय निवासियों द्वारा फीता काटवाकर और नारियल फोड़वा कर लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक रवि बहादुर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से पक्की सड़क नहीं होने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मुख्य मार्ग से कॉलोनी में घुसने वाला मार्ग बहुत क्षतिग्रस्त था जिसमे हमेशा जलभराव की समस्या बनी रहती थी। बार बार अधिकारियों को भी सूचित किया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ। विधायक रवि बहादुर को एक ही बार कहा और उन्होंने जीतने के बाद आठ महीनों में टाइल सड़क निर्माण करवा दिया। सड़क बनने से आवाजाही में सुविधा हो रही। उन्होंने कहा कि सड़क नहीं होने से नाली की भी दिक्कत थी। सारा दूषित पानी सड़क बहता रहता था। सड़क और नाली निर्माण से अब पानी कॉलोनी में नहीं बह रहा। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि धीरे धीरे जैसे जैसे पैसा आएगा विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। अभी बहुत कार्य होने हैं। लोगों की समस्याएं बहुत हैं जिसे धीरे धीरे दूर किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान वसीम मलिक, मीनू चौहान, मांगेराम चौहान, रामपाल, सूर्यभान, सुनीता, अनिता चौधरी, मीनाक्षी, बबिता, केशो देवी, कुसुमलता, यशोदा, बबली, डा सत्यवीर, राजकुमार, नीलम आदि उपस्थित थे।