देहरादून, नगर निगम प्रेक्षागृह देहरादून में उत्तराखंड लेखपाल संघ के पंचम महाधिवेशन के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि चंद्रेश कुमार यादव आईएएस आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद का स्वागत किया गया एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष हुकुमचंद पाल एवं प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश द्वारा मुख्य अतिथि को उत्तराखंड लेखपाल संघ का 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्रों का पुनर्गठन, ओल्ड पेंशन योजना लागू किया जाना, राजस्व उपनिरीक्षक की समय से पदोन्नति, राजस्व निरीक्षकों की ग्रह तहसील में नियुक्ति, ईसर्विसेज के अंतर्गत प्रमाणपत्रों के निस्तारण हेतु उचित संसाधन दिया जाना, नायब तहसीलदार के पदों पर विभागीय परीक्षा द्वारा पदोन्नति एवं पुरानी प्रोन्नयन वेतनमान 10, 16, 26 वर्ष के आधार पर दिया जाना आदि मांगे उल्लिखित की गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष हुकुमचंद पाल द्वारा उक्त मांगों के संबंध में शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग की। मुख्य अतिथि द्वारा उक्त मांग पत्र के संबंध में शीघ्र उचित कार्रवाई किए जाने का मंच से सभा में उपस्थित प्रदेश के समस्त तहसीलों से आए राजस्व उप निरीक्षकों को आश्वासन दिया गया। सभा में उपस्थित सभी राजस्व उप निरीक्षकों द्वारा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया। आज के इस कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश के सभी मैदानी जनपदों से उत्तराखंड लेखपाल संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित हुए।