रिसाॅर्ट में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 14 लड़कियां बरामद

देहरादून: देर रात पछवादून के विकासनगर में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। मामले में तीन आरोपियो को पुलिस ने हिरासत में लिया है,जबकि 14 युवतियों को बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ एएचटीयू और एएनटीएफ सहसपुर थाना पुलिस ने मुखबरों की सूचना पर होरावाला संजीवनी रिजॉर्ट में देर रात छापा मारा। छापे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यहां से देह व्यापार में संलिप्त14 लड़कियों को बरामद किया । वहीं पांच लोगों को अनैतिक देह व्यापार करवाने के मामले में गिरफ्तार किया है।

देर रात रिजॉर्ट में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का धंधा किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। यहां पहुंचते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों को हिरासत में लिया। एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट के तहत आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सहसपुर थाना अध्यक्ष ग्रीस नेगी ने बताया कि  छानबीन में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।