राज्यसभा सांसद ने किया सड़क का लोकार्पण, वार्ड वासियों ने जताया आभार

हरिद्वार, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के द्वारा सड़क का लोकार्पण करने पर वार्ड वासियों ने हर्ष जताया है। ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए सांसद महोदय का आभार जताया। गौरतलब है कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के जगजीतपुर वार्ड नंबर 58 में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सड़क निर्माण कार्य पूरा होने पर फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान वार्ड वासियों ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। ऐसे में लोगों का भाजपा में विश्वास बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सीएम धामी की डबल इंजन सरकार में प्रदेश में विकास हो की नई इबारत लिखी क्षजा रही है। उन्होंने कहा कि सूदुरवर्ती इलाकों में विकास किया जा रहा है। पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख अनिल मिश्रा ने कहा कि सड़क का लोकार्पण होने से स्थानीय लोगों को लाभ होगा। लक्की वालिया ने कहा कि सड़क निर्माण पूरा होने से स्थानीय लोगों ने सांसद महोदय का आभार जताया है। आवागमन में लोगों को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर पार्षद लोकेश पाल, जिला पंचायत प्रतिनिधि विजय चैहान, डॉ विशाल गर्ग, अमित कुमार, रवि वालिया, शुभम वालिया, रजत वालिया, कुलदीप वालिया, अर्क शर्मा, नीरज वालिया, कपिल बालियान, राजीव गुप्ता, ऋषभ, पंडित पंकज शास्त्री, जनक जोशी, अमित वालिया, गोपाल कुमार, सार्थक सहित आदि वार्डवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *