राजोरी आतंकी हमले के विरोध में अखनूर बंद, बीडीसी सदस्यों को हथियार मुहैया कराने की उठी मांग

राजोरी आतंकी हमले के विरोध में अखनूर बंद, बीडीसी सदस्यों को हथियार मुहैया कराने की उठी मांग

राजोरी आतंकी हमले के विरोध में अखनूर बंद, बीडीसी सदस्यों को हथियार मुहैया कराने की उठी मांग

देहरादून: राजोरी में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज अखनूर बंद है। आतंकवाद के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की और बीडीसी सदस्यों को हथियार मुहैया कराने की मांग की। साथ ही मृतकों को श्रद्धांजलि दी। 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आतंकियों ने राजोरी में निर्दोष लोगों की हत्या करके नंदनीय कार्य किया है, जिसमें देश के हर नागरिक में रोष है। बुधवार को कस्बे के सुंगल मोड़ पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सुरक्षा प्रभारी बलकार सिंह की अगुवाई में नारेबाजी की और पाकिस्तान का पुतला जलाया।

इस दौरान बलकार सिंह ने कहा कि राज्य में आतंकवाद को बढ़ावा पाकिस्तान की शह पर मिल रहा है। इस पर सुरक्षा बलों को देश के दुश्मनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके खत्म करना चाहिए। तभी देश में आतंकवाद पर रोक लग सकती है। 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्याएं करके अशांति फैलाने की फिराक में है। मगर भारतीय सुरक्षा बल कभी भी ऐसे मामलों को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि राज्य में अल्पसंख्यक लोगों को हथियार वितरित किए जाएं और ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया जाए।

प्रदर्शन में प्रदीप सिंह, काका चिब, पवन सिंह, राकेश शर्मा, पंकज शर्मा, चमन बराल आदि शामिल रहे।