मदन कौशिक ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर चिकित्सा/शिविर का किया शुभारम्भ

हरिद्वार: पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने मंगलवार को ऋषिकुल मैदान में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ’’एक साल नई मिसाल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसेवा थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर/चिकित्सा शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इसके साथ ही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री को सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई व शुभकामना दी।

हरिद्वार विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार निरन्तर आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के 70 विधान सभाओं में एक साथ जनसेवा थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर/चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम जन को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही चाहे उच्च शिक्षा का क्षेत्र हो, पर्यटन हो, महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण देने का मामला हो, हर घर नल से जल योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास उपलब्ध कराने की योजना हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, प्रदेश ने हर क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये हैं।

मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उल्लेख करते हुये कहा कि उनका इस प्रदेश के प्रति विशेष लगाव व प्यार है, जिसकी झलक उनके द्वारा लिये गये निर्णयों में साफ प्रदर्शित होती है। उन्होंने कहा कि जी-20 की तीन बैठकों का आयोजन उत्तराखण्ड में हो रहा है, जो हमारे लिये गौरव की बात है। प्रधान मंत्री ने केदारनाथ में कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। हमारी सरकार इसी दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप उत्तराखण्ड देश के बड़े राज्यों की तुलना में हर क्षेत्र में आगे खड़ा है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी एवं एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बहुद्देशीय शिविर/चिकित्सा शिविरों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं आदि के द्वारा जो-जो सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही है, के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला। ऋषिकुल मैदान परिसर पहुंचने पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक आदि का पुष्प गुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर छात्राओं द्वारा स्वागत गीत सहित कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर डॉ0 विशाल गर्ग, अनिरूद्ध भाटी, सुभाष चन्द्र, अनिल मिश्रा, कामिनी सडाना, अन्नू कक्कड़, सुनील अग्रवाल, राधेकृष्ण, निशा, राजेन्द्र कटारिया सहित सम्बन्धित पदाधिकारी/अधिकारीगण उपस्थित थे।