देहरादून, कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज नई दिल्ली में देश के दूसरे सीडीएस सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की। डॉ0 रावत ने उन्हें भारत सरकार द्वारा देश के दूसरे सीडीएस नियुक्ति किये जाने पर बधाईयां देते हुये स्मृति चिह्नि भेंट किया। इससे पूर्व सीडीएस चौहान ने कैबिनेट मंत्री डॉ0 रावत का अपने कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान डॉ0 रावत ने नवनियुक्त सीडीएस को पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू ब्लॉक में स्थित अपने पैतृक गांव गवांणा आने का निमंत्रण दिया। जिस पर सीडीएस चौहान ने कैबिनेट मंत्री रावत को जल्द से जल्द उत्तराखंड आने का भरोसा दिया।