भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्तिक ने भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष से की मुलाकात

हलद्वानी: भारतीय जनता युवा मोर्चा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कार्तिक हरबोला ने आज भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल से मुलाकात की ।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश का युवा भाजपा से जुड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देश के युवाओं के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं और उनको रोजगारपुरक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे और जिले में बूथ स्तर तक युवाओं की टीम बनाई जायेगी। हरबोला ने कहा कि सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल ने उनका पटका पहनाकर स्वागत किया।