बंद मकान में लाखों की चोरी

ऋषिकेश: श्यामपुर के खदरी खड़क माफ क्षेत्र में एक परिवार के लोग बीती रात शादी समारोह में गए थे। चोरों ने घर में सेंध लगाकर लाखों रुपए के जेवर और नकदी चोरी कर ली। परिवार के लोग गुरुवार की सुबह जब घर पहुंचे तो चोरी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार खदरी के बलजीत फार्म निवासी ज्योति प्रसाद रतूड़ी के घर के सभी सदस्य ऋषिकेश में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे और कमरों के भीतर सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने घर पूरी तरह से खंगाल दिया था। ज्योति प्रसाद के पुत्र अमरेश विदेश में नौकरी करते हैं। जो तीन दिन पूर्व ही घर लौटे थे। पुलिस को सूचित किया गया, जिस पर पुलिस की टीम ने मौके पर आकर जांच पड़ताल शुरू की। गृह स्वामी के मुताबिक करीब आठ लाख के जेवर घर से गायब है।