प्रदेश के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी

देहरादून: मौसम विभाग ने बुधवार को भारी बारिश की संभावना के चलते प्रदेश के आठ जिलों में रेड अलर्ट व बाकी पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हैं।

विभाग ने चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं, कई जिलों में स्कूल बंद रखे गए हैं।

भारी बारिश के चलते हरिद्वार, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर में स्कूल बंद रखे गए हैं। वहीं, हरिद्वार में गुरुवार को भी स्कूल बंद रहेंगे।