प्रतिबंधित इंजेक्शन की खेप के साथ नशा तस्कर चढ़ा पुलिस के हाथ

रुद्रपुर: जनपद  स्तर पर नशे के सौदागरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के चलते रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने सयुंक्त रूप से चैकिंग के दौरान एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से प्रतिबंधित इंजेक्शन की खेप भी बरामद हुई है। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही।

शनिवार रात कोतवाल विक्रम राठौर के नेतृत्व में एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स और पुलिस ने क्षेत्र में नशे के सौदागरों के खिलाफ चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान ब्लॉक रोड एक संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।

कोतवाल ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम निशा उर्फ निशा गाईन निवासी शक्तिफार्म थाना सितारगंज बताया। वर्तमान में वह  वार्ड एक शिवनगर थाना ट्राँजिट कैंप में रह रहा है। उसके  कब्जे से 167 प्रतिबंधित इंजेक्शन  बरामद हुये। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में  अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मामले के मुताबिक उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उसका अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा।  

पुलिस टीम में कोतवाल के अलावा  एसएसआई  कमाल हसन.एसआई बिपुल जोशी,हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन,विनोद खत्री, विकास रावत आदि शामिल थे।