देहरादून, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राणा का कहना है कि बंगाल की मुख्यमंत्री और उनके मंत्री भारतीय मानकों के अपमान करने में सबसे आगे रहते हैं। राष्ट्रपति का अपमान जनजाति समाज का अपमान है। उन्होंने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि ममता बनर्जी की कैबिनेट में मंत्री अखिल गिरि ने राष्ट्रपति का घोर अपमान किया है। राकेश राणा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र का यह विकृत रूप है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण ममता बनर्जी और उनके मंत्री है। उन्होंने अखिल गिरि के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि जिस सरकार का मंत्री यह कहे कि हम शक्ल सूरत की परवाह नहीं करते लेकिन आपका राष्ट्रपति कैसा दिखता है यह बयान नितांत दुर्भाग्यपूर्ण है और दुखद है। भाजपा नेता राकेश राणा ने कहा कि ममता बनर्जी हमेशा से आदिवासी विरोधी रही हैं, राष्ट्रपति मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन नहीं दिया और अब इस तरह मंत्रियों के भाषण का शर्मनाक स्तर इस बात का प्रतीक है कि उन्हें न तो जनजाति समाज से कुछ लेना देना है और न ही भारत के सर्वाेच्च पद पर पदासीन राष्ट्रपति से। राकेश राणा इस बयान की तीव्र भर्त्सना करते हुए उन पर कार्यवाही करने की मांग की है।