न्याय विभाग व पुलिस प्रशासन ने आयोजित किया विधिक शिविर

रुद्रप्रयाग, राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर न्याय विभाग व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में थाना परिसर ऊखीमठ में विधिक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, स्थानीय व्यापारियों व ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। शिविर की अध्यक्षता करते हुए सिविल जज रोहित कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार गोष्ठी का आयोजन वर्ष 1948 से किया जा रहा है तथा आम जनता को जागरूक करने के लिए प्रति वर्ष मानवाधिकार दिवस को भव्य रूप से मनाने की सामूहिक पहल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को साक्ष्यों के आधार पर सजा देने का प्रावधान है और एक व्यक्ति को एक मुकदमे में एक ही बार सजा देने का नियम है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी सबूतों के आधार पर की जा सकती है तथा हर व्यक्ति को अपने मौलिक अधिकारों के लिए सजग होना पडे़गा। थानाध्यक्ष गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति के लिए समानता का अधिकार है तथा व्यक्ति को अपने अधिकारों के लिए सजग होने की जरूरत है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार चैहान ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए गौरा शक्ति ऐप लंाच किया गया है तथा महिलायें अपनी सुरक्षा के लिए एप पर शिकायत दर्ज कर सकती हैं। शिविर में एसआई सुरेश चन्द बलूनी, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत ने भी विचार रखे। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट, नवदीप नेगी, कर्मवीर कुवर, गोविन्द पंवार, दौलत सिंह पंवार, कुलदीप सिंह, वन्दना, मधु, संजय सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व व्यापारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *