देहरादून दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने साप्ताहिक सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर पीजीआई चंडीगढ के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क कैम्प का भी संस्थान ने आयोजन किया। राजधानी देहरादून के निरंजनपुर स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान एक आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्थान है, इस संस्थान के द्वारा पूर्व से ही सामाजिक उत्थान के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाये जाते रहे हैं, इसी के अंतर्गत आरोग्य प्रकल्प के तहत देहरादून शाखा द्वारा देवभूमि उत्तराखंड की में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (डीजेजेएस) एवं स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) के संयुक्त रूप से निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप का आयोजन किया।
कैंप में भारत के प्रमुख प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ के सुयोग्य कुशल डॉक्टरो ने जांच कराने आये लोगों का निशुल्क उपचार किया। वहीं पीजीआई चंडीगढ के सुपरिटेंडेंट फिजीयोथेरेपीसट डा. विवेक अध्या ने फिजीयोथेरेपी का महत्व समझाते हुए इससे होने वाले लाभ कि जानकारी दी। सुभाषा भारती ने प्रार्थना का महत्व समझाते हुए बताया कि प्रार्थना करने से भगवान किस प्रकार प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा करते हैं। संस्थान की देहरादून कॉर्डिनेटर साध्वी अरुणिमा भारती ने संस्थान के द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यो व आध्यात्मिक ज्ञान विज्ञान और दर्शन की भूमिका के बारे में बताया। इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल ने इस दैवीय कार्य में योगदान के लिए उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।