रूद्रपुर, राज्य के तराई क्षेत्र में आए दिन घटित होने वाली आपराधिक वारदातों को देख कर ऐसा लगता है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस अधिकारियों के बस की बात नहीं रह गई है। क्षेत्र में ताबड़तोड़ हत्याओं और चोरी डकैतियों के बीच माफियाओं की गैंगवार जारी है, वहीं महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी अहम हो गया है। जसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का जो ताजा मामला सामने आया है वह इसका उदाहरण है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला द्वारा जसपुर कोतवाली में अपनी नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा 1 दिसंबर को लड़की को बरामद कर लिया गया था। लड़की से पूछताछ में खुलासा हुआ कि नासिर नाम का एक लड़का उसे धोखे से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जिसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। पुलिस द्वारा लड़की का मेडिकल कराने पर दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने नासिर को गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी निशानदेही पर अब अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा सभी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अभी क्षेत्र में हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर शीतकालीन सत्र में विधायक तिलकराज बेहड़ द्वारा कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया गया था।