नहर से पुत्र के बाद पिता का शव भी बरामद

देहरादून। डाकपत्थर क्षेत्र में शक्ति नहर में डूबे पुत्र के बाद पिता का शव भी बरामद कर लिया गया है। रविवार सुबह एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 55 वर्षीय बालक राम का शव बरामद किया। इससे पहले शनिवार को शिवकुमार का शव एसडीआरएफ ने बरामद किया था। 19 जून को राजकुमार की घर में कहासुनी होने के बाद उसने शक्ति नहर में छलांग लगा दी थी। इसके बाद बेटे को बचाने के लिए पिता भी नहर में कूद गया था। तब से दोनों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। जिससे रविवार को सफलता हासिल हुई। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।