नशा तस्कर गिरफ्तार, 6 किलो गांजा बरामद

रामनगर। रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर के घर में छापेमारी की। जहां से पुलिस ने 6 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया।
कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि रामनगर के मोहल्ला नई बस्ती गूलरघटटी निवासी रमेश त्यागी (आरोपी) काफी समय से नशे का कारोबार अपने घर से संचालित कर रहा था। इस संबंध में कई लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि रमेश त्यागी पहले भी नशा बेचने के मामले में जेल जा चुका है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि शनिवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में उक्त आरोपी के घर पर न्यायालय से जारी सर्च वारंट के आधार पर छापेमारी की, जिसके बाद घर से 6 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।