दो युवकों की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक में कर रहे थे फोटोशूट

दो युवकों की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक में कर रहे थे फोटोशूट

दो युवकों की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक में कर रहे थे फोटोशूट

देहरादून: रेलवे ट्रैक के पास घूमने गए दो दोस्तों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई I हादसा गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र का है I पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की I

मामले में एसीपी कविनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतकों की पहचान महेंद्रा एंक्लेव निवासी शिवम(18) पुत्र हरीश चंद और शास्त्रीनगर रजापुर निवासी अजय(17) पुत्र बंटी कुमार के रूप में हुई है I घटनास्थल पर मौजूद एक युबक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है I

महेंद्रा एंक्लेव निवासी शिवम फास्टफूड का स्टॉल लगाता था। उसके भाई विनोद ने बताया किशिवम और अजय शाम के वक्त अपने 2 अन्य दोस्तों के साथ ट्रैक के पास गए थे। एक कुछ देर पहले ही चला गया था। इनमें से 3 युवक वहां मौजूद थे। उनमें से ही एक ने इस हादसे के बारे परिवार को जानकारी दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने बताया कि जो युवक बचा है, वह दोनों के फोटो क्लिक कर रहा था। इस दौरान दोनों ट्रैक पर ट्रेन आई और बचने के चक्कर में वह उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।