देहरादून, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल के नेतृत्व में राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्बर को देवप्रयाग से ’’भारत जोडो यात्रा’’ का पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयन्ती के अवसर पर पुरानी जेल परिसर में समापन किया गया। यात्रा के समापन के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर ंिसह गोगी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. गोगी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रहे ’’भारत जोडो यात्रा’’ को देश के लोगों द्वारा भारी समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर डॉ. गोगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल एक राजनैतिक दल न होकर एक विचारधारा है जो अपने जन्म से लेकर अब तक के सफर में सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए समय-समय पर आन्दोलनों के माध्यम से समाज एवं देश के उत्थान के लिए काम करती रही है और आज भी अपनी उन्हीं गौरवशाली परम्पराओं का निर्वहन करती आ रही है।
देश को आजाद कराने के बाद कंाग्रेस पार्टी ने पं0 जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व से शुरू कर सत्ता के लगभग 50 वर्षों के सफर में भारत वर्ष को दुनियां के सामने एक ताकतवर शक्ति के रूप में खड़ा करने का काम किया है परन्तु आज सत्ता में बैठी ताकतें देश के सर्वधर्म संभाव को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़ग,े पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसका डट कर मुकाबला करना हैै।
इस असवर पर पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने देव्रप्रयाग व टिहरी गढ़वाल की जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त जिलाधिकारी देहरादून को सौंपा। इस असवर पर नैथानी राज्य के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा चलाये जा रहे ’’भारत जोडों यात्रा’’ का खुलकर समर्थन करें। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह नेगी गुरू जी, महामंत्री मनीश नागपाल, प्रवक्ता शिशपाल सिंह बिष्ट, विरेन्द्र बिष्ट, सोनू रावत, अनिल नेगी, मुकेश सोनकर, सूरज क्षेत्री संजय भारती, अजीत शर्मा, विकास ठाकुर, शकील मसूरी, अनुराधा तिवाडी, अभिषेक तिवाडी, डॉ. अरूण रतूडी, शिवंम, हरेन्द्र बेदी आदि उपस्थित थे।