हरिद्वार, लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि दक्षेश्वर महादेव ने मुझे यहां की जनता की सेवा करने के लिए बुलाया है। सनातन धर्म की सेवा ही मेरा लक्ष्य है। उन्होंने समर्थ लोगों से गरीब लोगों के घर में खुशी लाने के लिए सहयोग करने की अपील की। यह बात उन्होंने दीपावली मिलन समारोह में कही।
पूर्व विधायक संजय गुप्ता की ओर से कनखल स्थित रामलीला मैदान में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में जनसैलाब उमड़ा। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली मिलन की बधाई देते हुए त्योहार को सामंजस्य से मनाने के लिए प्रेरित किया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी (महानिर्वाणी) ने सभी को दीपावली की बधाई दी। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, संदीप गोयल, प्रमोद शर्मा, नितिन गौतम, पराग गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, दीपक मणि गुप्ता, देवेंद्र चावड़ा, मुरारीलाल बाधवा, गगन गुप्ता, अर्पित अग्रवाल, दीपक उनियाल, विक्रम भुल्लर, जगदीश लाल पाहवा, सरदार गुरमीत सिंह, समीर गुप्ता, हितेश गुप्ता, अमित मित्रा, प्रवीण शर्मा, सचिन शर्मा, संजीव चौधरी, डॉ अजय गुप्ता, नवीन अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, विकास प्रधान, रविंदर गर्ग, अजय जैन, लव चौधरी, नितिन मंगल, संजीव अग्रवाल, मनीष चौहान, सतविंदर सिंह, सुयश अग्रवाल, प्रशांत मेहता,, नवरंग गुप्ता, गौरव गुप्ता, लव शर्मा आदि शामिल रहे।