जियोमार्ट और स्मार्ट स्टोर्स ने की बेस्टिवल सेल के साथ देश के सबसे बड़े त्योहार के जश्न की शुरुआत

देहरादून, रिलायंस रिटेल के जियोमार्ट और स्मार्ट स्टोर्स ने आज 14 से 24 अक्टूबर के दौरान भारत में दिवाली के सबसे बड़े उत्सवों में से एक, बेस्टिवल सेल के शुभारंभ की घोषणा की, जो फैशन एवं लाइफ़स्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एंड किचन सहित कई नई श्रेणियों में इस ई-मार्केटप्लेसके तेज गति से विस्तार को दर्शाता है। कंपनी के ई-मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म, यानी जियोमार्ट के साथ-साथ देशभर में मौजूद बाज़ार, स्मार्ट सुपरस्टोर और स्मार्ट प्वाइंट सहित 3000 से ज़्यादा स्मार्ट स्टोर्स पर इस सेल का आयोजन किया जाएगा।
बीते 2 सालों के दौरान स्मार्ट स्टोर्स ने वैल्यू शॉपिंग, डेस्टिनेशन शॉपिंग तथा सुलभ खरीदारी जैसे फॉर्मेट में अपने दायरे को बढ़ाया है। देशभर में बड़ी संख्या में मौजूद फिजिकल स्टोर्स, मजबूत पार्टनर नेटवर्क, सोर्सिंग की क्षमता और 20 करोड़ से अधिक पंजीकृत ग्राहकों को सेवाएँ उपलब्ध कराने के अनुभव का लाभ उठाते हुए, बेस्टिवल सेल के दौरान दिवाली के उत्सव के लिए आवश्यक सभी वस्तुओं, सामान्य तौर पर इस्तेमाल होने वाले सामानों, कपड़ों, ब्यूटी प्रोडक्ट्स तथा इलेक्ट्रॉनिक्स पर सबसे शानदार ऑफ़र्स, डील्स, बैंक टाई-अप और विशेष छूट की पेशकश की जा रही है, जो जियोमार्ट के माध्यम से ऑनलाइन तथा आपके नजदीकी स्मार्ट स्टोर्स पर उपलब्ध है। इस तरह, ग्राहकों को सही मायने में विभिन्न माध्यमों से खरीदारी का बेहतरीन अनुभव प्रदान किया जा रहा है, क्योंकि इस दौरान वे ऑनलाइन माध्यमों से या अपने नजदीकी स्टोर पर अपनी सुविधा के अनुसार पसंदीदा सामानों की खरीदारी का आनंद ले सकते हैं।
इस मौके पर दामोदर मॉल, सीईओ, ग्रॉसरी रिलायंस रिटेल, ने कहा कि 3000 से ज़्यादा स्मार्ट स्टोर्स और जियोमार्ट सम्मिलित रूप से देश भर के ग्राहकों के लिए एक वरदान की तरह हैं। बेस्टिवल सेल के दौरान स्टोर्स और जियोमार्ट की सोर्सिंग की क्षमता की वजह से बेजोड़ कीमतों को सुनिश्चित करना संभव हो पाया है। देश भर में मौजूद हमारे स्टोर्स के साथ-साथ एक समान शानदार कीमतों पर डिजिटल शॉपिंग का यह संगम रिटेल की दुनिया में सचमुच बेमिसाल है। मुझे यकीन है कि, देश के सभी परिवारों को इस सीजन में स्टोर के साथ-साथ ऐप पर किराने के सामान खरीदने का विकल्प पसंद आएगा। संदीप वरगंती, सीईओ, जियोमार्ट, ने कहा कि हमने विभिन्न श्रेणियों में अपने दायरे के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया और इसे मिली कामयाबी से हम बेहद उत्साहित हैं, जिसे पूरे देश में खूब सराहा गया है। पिछले 15 दिनों के कारोबार के दौरान हमने किराना के अलावा दूसरी श्रेणी के सामानों की बिक्री में 3 गुना की बढ़ोतरी देखी है। कुल मिलाकर देखा जाए, तो ग्राहकों की प्रतिक्रिया हमारी उम्मीदों से कहीं बढ़कर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *