छात्र-छात्राओं को कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी दी

कोटद्वार, राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज छात्र-छात्राओं को कोरोना से बचने के उपायों की जानकारी दी गई. इस अवसर पर कालेज प्राचार्य केबी श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान दौर में कोरोना दुनिया के लिए संकट बनकर आ गया है, हमें पूर्ण रूप से कोरोना की वैक्सीन लगवाने पर जोर देना चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखें। डॉ निशा चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस की दस्तक एक बार फिर से दुनिया को भयभीत करने वाली है, इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका सामाजिक दूरी है. राज्य सरकार इस आपदा को लेकर गम्भीर है और अपने नागरिकों के लिए चिंतित है. छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिये अनावश्यक इधर उधर ना घूमे, सामाजिक दूरी का पालन करें. डॉ नीति शर्मा ने कहा कि चीन से निकल कर कोरोना एक बार फिर दुनिया के लिये दहशत का कारण बन रहा है. इससे बचने के लिये कम से कम लोगों से सम्पर्क बनाए और मास्क का प्रयोग जरूर करें. डॉ नीलम ने कहा कि कोरोना वायरस का नया वेरियंट चीन में तबाही मचा रहा है। हमें खुद और दूसरों को इसके प्रभाव से दूर रखना है. इसके लिए मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर महेश कुमार, शम्भु लाल सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *