नई दिल्ली – चीन अपनी चालाकियों से बाज नहीं आ रहा है, लेकिन भारत उसकी चालों मे फंसने के लिए तैयार नहीं है. पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन ने भारी तनाव के बीच एक ऑर फॉर्मूला दिया था, जिसे भारत ने बिना देर किए सिरे से खारिज कर दिया है. दरअसल, चीन (China) ने बराबर दूरी पर पीछे हटने का प्रस्ताव दिया था, यानी भारत पैंगोंग लेक के फिंगर 4 से जितना पीछे हटेगा, चीनी सेनाएं भी वहां से उतनी ही पीछे हट जाएंगी.
भारत ने चीन का ये चालबाज प्रस्ताव फौरन खारिज करते हुए चीन से मांग की है कि वो पूर्वी लद्दाख की सीमाओं पर पूरी तरह से यथास्थिति बहाल करे.