ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में आयोजित होगा बजट सत्र

देहरादून: इस बार राज्य का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होने जा रहा हैI 13 मार्च से आयोजित होने वाले सत्र को लेकर अधिकारी कर्मचारी व्यवस्थाओं में जुट गये हैं।

विधानसभा के प्रभारी सचिव हेम पंत ने बताया कि आगामी बजट सत्र को प्रदेश सरकार ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि सत्र 13 मार्च से 18 मार्च तक चलेगाI इसके लिए अब तक विधायकों से 450 सवाल प्राप्त हो चुके हैं, जिनके जवाब तैयार किए जा रहे हैंI