टिहरी, ऑल वेदर रोड के लिए काटी गई कैंछू के ग्रामीणों की जमीन का मुआवजा तीन साल बाद भी नहीं मिल पाया है जिससे ग्रामीण बीआरओ और तहसील कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं। विभागीय कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने कहा कि वे लगातार मुआवजा भुगतान की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर थौलधार ब्लाक के ग्राम पंचायत कैंछू के ग्रामीणों की उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण भी किया गया था। बीआरओ ने वर्ष 2019 में ऑल वेदर रोड के लिए ग्रामीणों की जमीन तो काट दी लेकिन अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है। गांव के पूर्व प्रधान राकेश ने बताया कि जमीन काटने के बाद से गांव के 20 परिवार मुआवजे के इंतजार में हैं लेकिन तीन साल बीतने पर भी उन्हें जमीन का भुगतान नहीं मिल पाया है। काश्तकार राजेंद्र प्रसाद, मदन सिंह, हर्षमोहन, सुभाष और कुंदन सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 में अधिग्रहण की गई जमीन की फाइल तैयार कर भुगतान के लिए बीआरओ के पास जमा कराई गई थी लेकिन अभी तक भुगतान नहीं मिल पाया है। उन्होंने बीआरओ और प्रशासन से अतिशीघ्र भुगतान कराने की मांग की है। इस बाबत बीआरओ के सहायक अभियंता एबी सिंह ने कहा कि कैंछू गांव के मुआवजे की फाइल मार्च 2022 को अपर जिलाधिकारी कार्यालय नई टिहरी को भेज दी गई थी जिससे भुगतान संबंधी प्रक्रिया वहीं से होनी है। इस बाबत अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कहा कि कैंछू गांव के 80 फीसदी परिवारों को भुगतान दे दिया गया है जो लोग छूट गए हैं वह अपना दावा प्रस्तुत करेंगे तो उन्हें भी जल्द भुगतान कर दिया जाएगा।