गंगा में डूब रही महिला को आपदा प्रबंधन दल ने बचाया

ऋषिकेश। रविवार की सुबह दिल्ली से अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आई एक महिला नहाते समय त्रिवेणी घाट में गंगा में डूबने लगी। मौके पर उपस्थित आपदा प्रबंधन दल की टीम ने महिला को डूबने से बचाया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 7.30 अमर सिंह और उनकी पत्नी मीरा देवी (40 वर्ष) निवासी निखिल बिहार, बदरपुर, इस्माइलपुर, दिल्ली घूमने आए थे। त्रिवेणी घाट पर महिला नहा रही थी। इस दौरान महिला गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गई। वहां आसपास मौजूद लोगों ने मदद के लिए पुकार लगाई। त्रिवेणी घाट पर 40 बटालियन पीएसी आपदा प्रबंधन बल की तैनाती की गई है।
हेड कांस्टेबल उत्तम भंडारी और नागेंद्र सिंह सजवाण ने तुरंत गंगा में छलांग लगाई और करीब 200 मीटर दूर गंगा में आगे निकल गई महिला को सकुशल बाहर निकाला। महिला और उसके पति ने इस कार्य के लिए आपदा प्रबंधन दल के सदस्यों का आभार जताया।