बागेश्वर, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कोतवाली में फेरबदल किया है। कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है। उसके स्थान पर झिरौली थानाध्यक्ष को कोतवाल बनाया गया है। महिला एसआइ खष्टी को एसआइ कोतवाली नियुक्त किया है। यह विभागीय जांच के बाद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोतवाल जगदीश ढकरियाल को लाइन हाजिर किया गया है। विभागीय जांच के बाद यह निर्णय लिया गया है। झिरौली के थानाध्यक्ष निरीक्षक कैलाश नेगी को कोतवाल बनाया है। उनके स्थान पर इंस्पेक्टर इंद्रजीत को झिरौली का थानाध्यक्ष बनाया गया है। महिला सेल में तैनात एसआइ खष्टी बिष्ट को एसएसआइ कोतवाली में तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि एसएसआइ महिला सेल भी देखेंगी। किलपारा निवासी लक्ष्मण राम की शिकायत की जांच चल रही है। सीओ शिवराज सिंह राणा जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फेरबदल से बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद है। लंबे समय से कोतवाली में सब ठीकठाक नहीं चल रहा था। जिस पर निर्णय लेना जरूरी था।