कैबिनेट मंत्री के बयान से भड़के शिक्षक

हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री के सरकारी कर्मचारियों पर की गई टिप्पणी को लेकर रोष दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने कैबिनेट मंत्री के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की तुलना गधे से करने से शिक्षकों व कर्मचारियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। सालों साल कठिन मेहनत के बाद कई इग्जाम पास करने के बाद सरकारी नौकरी मिलती है और वहीं कैबिनेट मंत्री ने उनकी तुलना जानवर से कर सरकारी कर्मचारियों की मेहनत का अपमान किया है।

शिक्षकों ने कहा कि विधायक विनोद चमोली ने भी कर्मचारियों के विरोध में बयानबाजी की है। इसकी भी राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन घोर निंदा करता है। इस दौरान शिक्षकों ने कैबिनेट मंत्री से तत्काल अपने बयान को वापस लेने के साथ ही शिक्षकों व कर्मचारियों से माफी मांगने को कहा है।