कैंप में छात्राओं को शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया

देहरादून, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग के वित्तीय सौजन्य से 28 मई के उपलक्ष में विश्व मासिक धर्म में स्वच्छ्ता हेतु जागरूकता का कैम्प लगाया गया। कैम्प का आयोजन  सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, भानियावाला में आयोजित किया गया। कैम्प में महिला चिकित्सक वंदना राजपूत ने विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को मासिक धर्म चक्र के विषय मे जानकारी दी और उन्होंने उस समय मे होने वाली दिक्कतों के विषय मे समझाते हुए उसके लिए उचित समाधान बताये।
डॉ वंदना द्वारा बालिकाओं/छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया और उनको इस समय मंे स्वच्छता के विषय मे विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष महोदया कुसुम कण्डवाल जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनको महिलाओ के अधिकारो से अवगत कराते हुए बालिकाओं को निडर होकर जीने व कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्राओं को आजकल सोशियल मीडिया के माध्यम बढ़ रहे अपराधों से अवगत कराया और किस प्रकार उनसे सचेत रहना है बताया। कण्डवाल द्वारा छात्राओं को चुप नही रहूंगी खुल कर बोलूंगी नारे के साथ प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन आयोग की सचिव कामिनी गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत आयोग के द्वारा अध्यक्ष व सचिव के  द्वारा छात्राओं को सेनेट्री पैड व जलपान का वितरण किया। कार्यक्रम में प्रधानचार्य महिताब गुसाईं, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक संगीता नौटियाल, विद्यालय समिति उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी राणा, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल,  रीता नेगी, दिनेश कुमार, नीलम नेगी व विद्यालय की अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *