रूद्रपुर, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को विकास खण्ड गदरपुर की ग्राम पंचायत आनन्दखेड़ा में ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायतरी राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा महात्मा गॉंधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वजल व 14वां राज्य वित्त की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने आवासहीनों हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कलस्टर में निर्मित आवासों, मनरेगा के अन्तर्गत निर्मित टाईल्स रोड, व मनरेगा व स्वजल के युगपतीकरण से निर्मित नालियों का निरीक्षण किया। उन्होंने आवासों में निवास कर रहे परिवारों से सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। जिस पर ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ग्रामीणों ने मा.मंत्री जी से सामुदायिक भवन हेतु भूमि की मांग की, जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी को भूमि चिन्हित करते हुए सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।