कोटद्वार, नजीबाबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार हादसे की शिकार हो गई। हादसा गुमखाल सतपुली के मध्य कुल्हड़ बैंड पर हुआ। जहां उक्त कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस कार में पांच व्यक्ति सवार बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गुमखाल व सतपुली से पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो महिलाओं को हंस हॉस्पिटल सतपुली ले जाया गया है। कार करीब 500 मीटर गहरे खड्ड में गिरी है। कार चालक सहित दो बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।