कार की चपेट में आकर छात्र की मौत

देहरादून। कार की चपेट में आकर मोटरसाईकिल सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतक के मामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नया गांव हाथी बडकला निवासी रोहित वर्मा ने राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भांजा अभिनय कुमार खड़का पुत्र अरूण कुमार अपने मोटर साइकिल से अपने कॉलेज आईएमएस से अपने घर तुन्तोवाला जा रहा था जाते समय सामने से तेज गति से आ रही कार वाहन मारूति सुजुकी (ब्लीनों) ने सामने से ओवरटेक करते हुयें उनके भांजे के वाहन को टक्कर मार दी। ब्लीनो कार के अन्दर दो लड़के एवं दो लड़कियां मौजूद थी। ब्लीनो कार को वंश चैधरी नाम का युवक चला रहा था तथा बगल में अंश शर्मा बैठा था। टक्कर मारने के बाद चारों घटनास्थल से फरार हो गये और यह चारो उसके भॉन्जे को घटनास्थल मे ही छोड़ के निकल गये। यह सभी नशे की हालत मे थे तथा दोनो लड़कियां कैब बुक कराके फरार हो गयी। और दोनों लड़के मोटर साइकिल में एक युवक के साथ बैठकर फरार हो गये। दी तहरीर में उन्होंनें बताया कि उनके भॉन्जे को उसके आईएमएस कॉलेज के दोस्तो द्वारा मैक्स हॉस्पीटल ले जाया गया जहां चिकित्सको द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।