देहरादून: कांग्रेसियों ने पूर्व सीएम हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में राजधानी दून में भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया। अपने कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग की।
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अंकिता हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर कांग्रेसी सड़कों पर उतरे। हाथीबडकला से गांधी पार्क तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली। इस अवसर पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अंकिता हत्या कांड में उनके माता पिता ने एक वीआईपी का नाम लिया है। लेकिन सरकार उस वीआईपी को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में बेटियां सुरक्षित नही है। प्रदेश भर में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे है।
उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल उस वीआईपी का नाम उजागर कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करनी चाहिए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह समझा जाएगा कि वीआईपी सत्तापक्ष का है और जानबूझ कर सरकार उसे बचाने का काम कर रही है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में आपराधिक मामले बढ़ रहे है। जिसकी ओर शासन का कोई ध्यान नही है