देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर भोपालपानी में करोड़ों की लागत से बनाए गए पुल हिस्सा टूटने से आज सुबह यहां बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर यहंा आवाजाही रोकी गयी और वैकल्पिक मार्ग चालू किया गया।
थानो रोड पर बना भोपालपानी पुल पहले से ही क्षतिग्रस्त था। आज उसका एक और हिस्सा नीचे गिर गया है, जिस कारण दोनों तरफ से आवजाही बंद कर दी गई। हालाकि पुल का एक हिस्सा टूटने के दौरान कोई जन हानि नहीं हुई है। इससे पहले देहरादून-थानो संपर्क मार्ग पर भोपालपानी पुल धंसाव को लेकर उठे विवाद के बीच मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय राजमार्ग) ने जांच पूरी करने के साथ ही रिपोर्ट प्रमुख अभियंता को सौंप दी थी। मुख्य अभियंता की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि फिलहाल पुल को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। तकनीकी विशेषज्ञों की जांच में पुल की दीवारें पूरी तरह सुरक्षित पाई गई हैं। प्रमोद कुमार का यह भी कहना था कि जल्द ही धंसाव वाले इलाके की मरम्मत कर पुल पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा। मुख्य अभियंता ने कहा था कि पुल की दीवारों को तोड़ने के साथ ही नए सिरे से बनाने या किसी भी प्रकार के निर्माण की कोई जरूरत नहीं है।