एमसीडी चुनाव के बाद पहली बार उत्तराखंड पधारे सह प्रभारी का आप प्रदेश कार्यालय में हुआ जोरदार स्वागत -कार्यकर्ताओं को नगर निगम चुनाव के मद्देनजर दी कमर कसने की नसीहत -आप कार्यकर्ता जोश में नगर निगम में करेंगे जोरदार प्रदर्शन राजीव चौधरी’

देहरादून, आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एमसीडी चुनाव जीत कर प्रथम बार उत्तराखंड पधारे सह प्रभारी राजीव चौधरी का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उत्तराखंड सह प्रभारी राजीव चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में काम करके दिखाया है इसीलिए पार्टी ने दिल्ली का एमसीडी चुनाव जीता है इसका कारण आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता एवं अरविंद केजरीवाल की दिन-रात की मेहनत है उन्होंने कहा हर चुनाव एक जैसा होता है इसीलिए दिल्ली एमसीडी की रणनीति के अनुसार उत्तराखंड नगर निगम आगामी चुनाव में पार्टी का बेहतर प्रदर्शन होने वाला है।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली एमसीडी जीत एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी होने की वजह से उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं में जोश है इससे स्पष्ट है की पार्टी उत्तराखंड में आगामी नगर निगम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी नसीहत देते हुए आम आदमी पार्टी की रीति नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने पर जोर दिया उन्होंने कहा जो कार्यकर्ता जनता के बीच बना रहेगा वही आगे चलकर जनता का प्रतिनिधित्व करेगा एक सवाल के जवाब में उन्होंने उत्तराखंड में जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष घोषित करने की बात भी कही उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी में हमारे नेता अरविंद केजरीवाल हैं और हर कार्यकर्ता उनको अपना नेता मानता है इसलिए अध्यक्ष पद को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है ।
इस मौके पर प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने सह प्रभारी का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे पास हर वार्ड की समस्याओं का डाटा है और जल्द ही हम उसको जनता के सामने भी रखेंगे और इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनाव में जाएंगे। इस मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश में एक विकल्प के तौर पर देखी जा रही है यही कारण है कि हमने गुजरात चुनाव में 41 लाख लोगों का विश्वास हासिल किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष आरपी रतूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता संगठित है और जल्द ही नगर निगम चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इस मौके पर उपाध्यक्ष आजाद अली ने अंग वस्त्र उड़ा कर सह प्रभारी का स्वागत किया एवं एमसीडी में जीत पर बधाई दी ।
इस मौके पर प्रदेश सह संगठन समन्वयक डी के पाल, गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना, दर्शन डोभाल, कमलेश रमन, आप प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन जोशी, अशोक सेमवाल, प्रदेश सचिव नासिर खान ,सीपी सिंह ,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष कासिम चौधरी, सुधा पटवाल, सुदेश सैनी, सुशील सैनी ,गौरव कपूर ,प्यारा सिंह, महिपाल ,राजबीरी देहरादून प्रवेशक अमित कुमार, नवीन सिंह चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *