देहरादून: कार दुर्घटना में घायल भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब खतरे से बाहर है I उनकी हालत में सुधार हो रहा है। हालांकि उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द व सूजन अभी बनी हुई है। जिसके लिए उन्हें पेन मैनेजमेंट थेरेपी दी जा रही है।
साथ ही पंत को लिगामेंट इंजरी के उपचार के लिए मुंबई ले जाया जाएगा। डीडीसीए निदेशक श्याम शर्मा ने बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए आज मुंबई के लीलावती अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा। जहां उनके घुटने और टखने की चोट का भी उपचार किया जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने मंजूरी दे दी है I
मुबंई में ऋषभ पंत के बीसीसीआइ के खेल आर्थोपेडिक डॉक्टरों की देखरेख में रहने की उम्मीद है। जरूरत पढ़ने पर ब्रिटेन या अमेरिका में सर्जरी की जाएगी, जिस पर बीसीसीआइ द्वारा फैसला किया जाएगा।
Powered by the Echo RSS Plugin by CodeRevolution.