अभिनेत्री कंगना रनौत ने बाबा केदारनाथ के दरबार में टेका मत्था

रूद्रप्रयाग :बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार सुबह 24 मई को केदारनाथ धाम पहुंची। उन्होंने बाबा केदार के दर पर माथा टेका। कंगना रनौत के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहित समाज ने कंगना रनौत का स्वागत किया।
इससे पूर्व अभिनेत्री कंगना रनौत धर्मनगरी हरिद्वार में मंगलवार को दक्षिण काली मंदिर पहुंचीं। उन्होंने दक्षिण काली मंदिर में पूजा कर विश्व कल्याण की कामना की।
निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से आशीर्वाद भी लिया। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कंगना रनौत को मां की चुन्नी ओढ़ाकर और नारियल का प्रसाद देकर उनके लंबे जीवन की आयु की कामना की।
कंगना रनौत उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आई हैं। पिछले दिनों भी वह चारधाम जाने के लिए आई थीं, लेकिन मौसम खराब होने के कारण यात्रा नहीं कर सकीं। कंगना ने गंगा आरती की भी।