अपहरण कर युवती के साथ किया दुष्कर्म, जहरीला पदार्थ खिलाकर फेंका घर के बाहर

देहरादून : पीलीभीत में अपहरण के बाद युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने विरोध करने पर युवती को जहर खिला दिया। गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

जहानाबाद थाना इलाके की महिला ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय पुत्री एक जनवरी की रात 12 बजे लघुशंका के लिए गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे युवक कमल ने उसे पकड़ लिया, और मुंह दबाकर अपने घर ले गया। आरोपी कमल ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसको जहरीला पदार्थ खिलाकर घर के बाहर फेंक दिया।

सोमवार दोपहर को लड़की की मां जहानाबाद थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया की उनके पति की मौत हो चुकी है। वह कई सालों से अपने पिता के यहां गांव में बच्चों के साथ रहती है।

इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने कमल, उसके भाई संजू, पिता सत्यपाल, बहन शीतल, पत्नी माया देवी और कलावती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर प्रभाष चंद ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। युवती की हालत खतरे से बाहर है।