देहरादून। उत्तराखंड का चिकित्सा शिक्षा विभाग एक बार फिर विवादों से घिरता हुआ दिखाई दे रहा है। कई जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्यों को लेकर इन दोनों चिकित्सा शिक्षा विभाग चर्चाओं में है आलम यह है कि गलत तरीके से हो रहे निर्माण का खामियाजा सिस्टम को भुगतना पड़ रहा है। ताजा मामला रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का है जहां 27 करोड़ की लागत से अव्यवस्थित बिल्डिंग का निर्माण कर दिया गया। जो अब ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि उक्त बिल्डिंग मानकों के अनुरूप नहीं बनी थीए जिसको देखते हुए शासन स्तर से इसकी जांच आईआईटी से करवाई गई थी जिसमें तमाम खामियां पाई गई है अब सचिव चिकित्सा शिक्षा राजेश कुमार ने बताया कि बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए जा रहे हैं बिल्डिंग निर्माण में आए खर्च के पैसे को भी कार्यदाही संस्था के द्वारा वहन किया जाएगा।