गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविघालय की प्रबन्ध कार्यकारणी के सदस्य बने विधायक अरोरा

–सीएम धामी व विधासभा अध्यक्ष खंडूरी का जताया आभार
रूद्रपुर: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की संस्तुति के आधार पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रघोगिकी विश्वविघालय पन्तनगर की प्रबन्ध कार्यकारणी का सदस्य नियुक्त किया गया है।

विधायक शिव अरोरा ने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए विख्यात विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली भारत की कृषि एवं प्रघोगिकी क्षेत्र में उत्तराखंड की एक मात्र विश्वविघालय गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी में प्रबन्ध कार्यकारणी में सदस्य होना गर्व की बात है। उसके लिये उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का आभार जताया है।

विधायक शिव अरोरा ने कहा कि निश्चित रूप से पन्तनगर यूनिवर्सिटी के हित मे उसको देश की अग्रणी यूनिवर्सिटी बनाने के लिये जो बेहतर प्रयास किये जायेंगे वह करेगे उनका प्रयास रहेगा किसान हित ओर इस एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से छात्र छात्राओं के हित में जो बेहतर होगा उसको प्रदेश सरकार के माध्यम से कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा।